8000 हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि
नई दिल्ली: किसानों को महंगाई की मार से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में इजाफा करने की योजना पर काम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र पीएम किसान योजना राशि को 6000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर 8000 करने के लिए काम कर रहा है। अंतिम निर्णय की घोषणा वर्ष 2023 के बजट सत्र के दौरान की जाएगी जो 31 जनवरी से निर्धारित है।
किसानों को महंगाई से बचने में भी मदद मिलेगी
किस्त में यह बढ़ी हुई राशि खपत और मांग को यथावत रखने में मदद करेगी। इससे किसानों को महंगाई से बचने में भी मदद मिलेगी। 8000 रुपये की बढ़ी हुई राशि वाली पीएम-किसान योजना से सरकार को 22 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण योजना
पीएम किसान किसानों के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर स्कीम है जहां सरकार किसानों को सीधे 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण योजना है।