अप्रैल के आखिरी हफ्ते में करें ये सब्जी की खेती, 2 से 3 लाख तक होगी कमाई अगर आप रबी फसलों की कटाई के बाद खाली खेत का सही उपयोग करना चाहते हैं, तो लौकी की समय पर खेती करके शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लौकी की अगेती खेती की जाती है, जिससे गर्मी में इसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। इस समय बोई गई लौकी की फसल लगभग दो महीने में तैयार हो जाती है और एक एकड़ में करीब 200 से 300 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है। बाजार में मांग के अनुसार ₹50 से ₹60 प्रति किलो भाव मिलने की संभावना रहती है, जिससे किसान आसानी से 2 से 3 लाख रुपये प्रति एकड़ तक कमा सकते हैं
Also Read :-गर्मी में करे इस धांसू सब्जी की खेती, कुछ ही दिनों में पैसों से लबालब भर जाएगी किसानों की जेब
लौकी की खेती का तरीका और किस्में
लौकी की अगेती खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से धूप लगवाकर गहराई से जुताई करें। चार से पाँच ट्रॉली पुरानी गोबर की खाद खेत में मिलाएं। बुवाई से पहले दो से तीन बार हल्की जुताई कर 8 फीट की दूरी पर बेड बनाएं, और दो पौधों के बीच की दूरी 2 फीट रखें। अच्छी किस्म का चुनाव बहुत जरूरी है। जैसे – महिको नंबर 8, ईस्ट वेस्ट की अनमोल, क्लॉस की नूतन और वीएनआर की सरिता। गर्मी में समय पर सिंचाई करें और बरसात के समय के लिए मचान जरूर बनाएं, जिससे फसल जलभराव से बच सके।
उत्पादन और लाभ
लौकी की मांग पूरे साल बनी रहती है, खासकर गर्मी और बरसात में इसकी मांग और बढ़ जाती है। सही देखरेख और समय पर सिंचाई से यह फसल अच्छा उत्पादन देती है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा पाने के लिए किसान लौकी की अगेती खेती जरूर करें। उचित मंडी और बाजार तक पहुंच हो तो यह खेती किसानों के लिए कम समय में बड़ी कमाई का साधन बन सकती है।