कद्दू की खेती है लाभ का जरिया, कम निवेश में होता है मोटा प्रॉफिट, देखे पूरी जानकारी अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बता दें कि पारंपरिक खेती को छोड़कर कद्दू की खेती करें तो अच्छी आमदनी हो सकती है. वैसे तो कई सारी फसलें, फल और सब्जियों की खेती की जा सकती है, जिनमें ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. इसके लिए किसान के पास बहुत ज्यादा जमीन होना जरूरी नहीं है. छोटी जगह में भी इसकी खेती करके लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं.
कद्दू की खेती का मुनाफा और लागत
आपको बता दें कि सही तकनीक के साथ हरी सब्जियों की खेती की जाए तो काफी मुनाफा कमाया जा सकता है. एक किसान बताते हैं कि उन्होंने अपने 4 कट्टा खेत में इस बार कद्दू की खेती शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने खेत तैयार करना शुरू किया. बीज खरीदने से लेकर ट्रैक्टर, मजदूरी आदि का खर्च और बीज को जमीन में डालने तक का कुल खर्च लगभग 12000 रुपये रहा.
वह बताते हैं कि एक बार कटाई शुरू होने के बाद लगभग हर दूसरे दिन खेत से 150 कद्दू निकल जाते हैं. जिन्हें वह मंडी में थोक भाव में बेच सकते हैं. इस कारण उन्हें हर दूसरे दिन लगभग 2200 रुपये का मुनाफा हुआ. इस तरह वह महीने में 33,000 रुपये के कद्दू बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते थे.
कब डालें खाद बीज
कद्दू की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत तैयार करना होता है. कद्दू के बीजों को खेत में लगाने से 48 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दिया जाता है. फिर बीजों को निकालकर खेत में एक निश्चित दूरी पर लगाया जाता है. पौधा निकलने के बाद उसे खाद और पानी देना भी जरूरी होता है.
उन्होंने कद्दू के बीज दिसंबर महीने में लगाए थे, जिसमें फरवरी से कद्दू की खेती शुरू हो गई थी. इन 3 महीनों के दौरान फसल की देखभाल, मचान बनाना, खाद और दवाइयां डालना जरूरी होता है, किसान बताते हैं कि हर 10 दिन में पौधे को DAP, पोटाश, कैल्शियम, जाम, बोरॉन देना होता है. साथ ही हर 5-6 दिन में सिंचाई भी करनी होती है. और कीट-पतंगों से बचाव के लिए दवाइयां भी डालनी पड़ती हैं. इसमें हर 10 दिन में 2000 रुपये और हर महीने 6000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. इस तरह से हम कद्दू की खेती कर सकते हैं.