मध्य प्रदेश में धान के साथ उगा रहे मौसमी सब्जियां, कमा रहे लाखों

मध्य प्रदेश में धान के साथ उगा रहे मौसमी सब्जियां, कमा रहे लाखों

गोपालदास बंसल 
शहडोल, शहडोल जिले की जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने ग्राम चंदनिया खुर्द के किसान संतोष पटेल के फार्म हाउस पहुंचकर उनके द्वारा लगाए गए कृषि फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटेल ने बताया कि लगभग 21 एकड़ में उनके द्वारा धान एवं सब्जी का उत्पादन किया जाता है। वर्तमान में टमाटर, धनिया पत्ती, गोभी फूल, हरी मिर्ची, मटर तथा अरहर की उन्नतशील एवं आमदनी को दुगुना करने वाली सब्जी एवं दलहनी फसलों का उत्पादन किया जाता है।

किसान संतोष पटेल ने कलेक्टर को बताया कि 5 एकड़ में टमाटर, 3 एकड़ में हरी मिर्च, 3 एकड़ में फूलगोभी, 3 एकड़ में अरहर, 1 एकड़ में मटर आदि लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि पैदावार अच्छी होती है तो वर्ष भर में 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है। उन्नतशील कृषक ने बताया कि उन्हें कृषि विभाग से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। कृषि यंत्र जैसे-ट्रेक्टर, स्प्रिंगर इत्यादि की सुविधाएं भी कृषि विभाग की जनहितकारी योजनाओं द्वारा प्राप्त हुई है।

छत्तीसगढ़ तक जाता है चावल: संतोष पटेल के खेत का चावल और सब्जी छत्तीसगढ़ राज्य तक जाती है। इसके अलावा पड़ोसी जिला उमरिया के चिरमिरी नौरोजाबाद क्षेत्रों में विक्रय हेतु जाती है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंगर एवं ड्रिप पद्घति द्वारा खेती की सिंचाई की जाती है। टपक प्रणाली द्वारा माइक्रो पोषक तत्व के साथ-साथ अन्य आवश्यक तत्व पौधों को बराबर मात्रा में मिल जाते हैं जिससे खेती अच्छी होती है।

कलेक्टर बोले शिमला मिर्च भी पैदा करें: किसान संतोष पटेल के पिता मुन्ना पटेल से भेंट की और उनसे कृषि करने के तरीकों से रूबरू हुए। कलेक्टर ने उनके द्वारा तैयार की गई सब्जियों की सराहना करते हुए कहा कि हल्दी, मशरूम, शिमला मिर्च, तरबूज की पैदावार भी करें इससे उनके आमदनी में और अधिक वृद्घि होगी। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि ऐसे उन्नतशील किसानों को शासन की किसान पोषित हर योजना का लाभ दिया जाए।

हल्दी प्रोसेंसिंग यूनिट पर फोकस: संभागीय संयुक्त संचालक कृषि के साथ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के द्वारा एक जिला-एक उत्पाद हल्दी, मुनगा पत्ती, मशरूम एवं शहद के अंतर्गत किसानो के हितार्थ किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी प्रदीप सिंह ने बताया कि जिले के 580 किसानों को जोड़ा गया है। जो हल्दी, मुनगा पत्ती, मशरूम एवं शहद आदि की पैदावार कर रहे हैं।

इन किसानो से खरीदकर उन्हें उचित कीमत दी जाती है, जिससे किसानों के आय में वृद्घि होती है। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आत्मा परियोजना शहडोल द्वारा स्थापित हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। कलेक्टर को बताया कि लगभग 50 क्विंटल हल्दी की प्रोसेंसिंग इस यूनिट के द्वारा की जा रही है और सतत प्रयास किया जा रहा है कि हल्दी प्रोसेसिंग की मात्रा बढ़ाई जाए।