मंत्री कमल पटेल बरखेडी एवं इछावर में स्थानीय कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित

मंत्री कमल पटेल बरखेडी एवं इछावर में स्थानीय कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित

सीहोर, गुरूवार 18 फरवरी को कृषि विकास तथा कृषि विकास मंत्री म.प्र. शासन कमल पटेल सीहोर के बरखेडी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के चहुमुंखी विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

मातृ शक्ति के सशक्त होने से आत्मनिर्भर बनेग मध्यप्रदेश: मंत्री 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ग्राम बरखेडी (बिल्किसगंज) स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सीहोर के लगभग 75 ग्रामों से करीब करीब  1850 महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है जिसके लक्ष्य प्राप्ति में महिलाओं का विशेष योगदान होगा। 

उन्होने कहा कि मातृशक्ति के सशक्त होने से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा। महिलाओं को अर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी क्षमता वृद्धि का प्रयास सरकार द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है जिसमें  महिला स्व सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए सहकारी समितियों में भी प्राथमिकता से स्थान दिया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। 

आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल रहा है जिससे महिलाओं को भी इसका लाभ मिला है। इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत अब खत्म हो गई है। सरकार द्वारा स्कूलों में ड्रेस भी नि:शुल्क दी जा रही है, ड्रेस की सिलाई महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा की जा रही है। 

स्वसहायता समूह को गेहूं उपार्जन का कार्य भी दिया जायेगा जिससे समूह सशक्त होंगे। समूह को कृषि/उद्यानिकी प्रसंस्करण के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा । महिला/बेटी/बहन इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने पीपलनेर में आगंनबाडी भवन का आग्रह मंत्री पटेल किया, उन्होने शीघ्र ही आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, रवि मालवीय, दर्शनसिंह चौधरी, नारायण सिंह, सन्नी महाजन, श्री प्रिंस राठौर, पंकज गुप्ता, मेघा परमार आदि उपस्थित थे ।