जिंसों की किस्मों की मेपिंग करने वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश  

जिंसों की किस्मों की मेपिंग करने वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश  

भोपाल, मंडी बोर्ड भोपाल के सभागार में प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड प्रियंका दास की उपस्थिति में मण्डियों में आने वाली कृषि उपजों की प्रमुख किस्मों को चिन्हांकित किए जाने के सबंध में मध्यप्रदेश के मंडी समितियों में कार्य करने वाले व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में निम्नानुसार सहमति व्यापारी संगठनों द्वारा दी गई। ई-अनुज्ञा पोर्टल पर दर्ज हाने वाले भुगतान पत्रक जिसमें जिंस के साथ-साथ किस्मों को दर्ज करने की सहमति व्यापारी संगठनों द्वारा दी गई।

व्यापारी संगठनों की ओर से कहा गया कि ई-अनुज्ञा साफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन होने तथा प्रारंभिक रूप से मुख्य फसलों यथा गेंहू, चना एवं धान की विशिष्ट किस्म एवं सामान्य किस्मों जैसे गेंहू में गेहूं एवं शरबती चने में चना एवं डालर चना, धान में धान एवं बासमती को दर्ज करने पर सहमति व्यक्त की गई। अनुज्ञा पत्र पूर्व की रीति अनुसार ही जारी होते रहेंगे।

प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड द्वारा उक्त योजना के बारे में विस्तार से उपस्थित व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को अवगत कराया। उक्त बैठक में श्री गोपालदास अग्रवाल, अध्यक्ष, सकल अनाज व्यापारी महासंघ मध्यप्रदेश संजय अग्रवाल, अध्यक्ष, इन्दौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ श्री मनोज काला, पूर्व मंडी बोर्ड सदस्य, इन्दौर श्री शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, महासंघ, श्री हरीश ज्ञानचंदानी, अध्यक्ष, ग्रेनमर्चेन्ट एसोसिएशन, भोपाल समीर भार्गव, अध्यक्ष, थोक अनाज तिलहन महासंघ, सिरोंज विदिशा निमेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, अनाज तिलहन व्यापारी संघ, उज्जैन, शैलेन्द्र सिंह बुन्देला, उज्जैन, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, भोपाल साथ ही मंडी बोर्ड के अधिकारी सुनील सक्सेना अपर संचालक, आर०पी० चक्रवर्ती, संयुक्त संचालक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।