विदेशियों को पसंद आया मप्र का आटा

विदेशियों को पसंद आया मप्र का आटा

भोपाल, जहां एक ओर राज्य सरकार खेती को लाभ का धंधा और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर मप्र के गेहूं से बना आटा और मैदा विदेशियों की पहली पसंद बन गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले का आटा अब दुबई, मलेशिया और अन्य देशों में निर्यात होगा। दरअसल, मध्यप्रदेश से कृषि उत्पादों के निर्यात को लेकर ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। मध्यप्रदेश के हरदा से पहली गैदा शिपमेंट पर कल्याणी डायनामिक एलएलपी पलैग को एपीडा अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया। 

इसके पूर्व भारत सरकार की मंशानुरूप निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा एपीडा कार्यालय के लिए मंडी बोर्ड कार्यालय भवन में फरवरी 2021 में स्थान उपलब्ध करा कर कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कमल किशोर आटा मिल हरदा द्वारा मैदा (व्हाइट फ्लोर) एक्सपोर्ट अनुबंधित (कनसाइनमेंट) का फ्लैग आफ तैयार कर मेसर्स कल्याणी डायनामिक एलएलपी मुंबई स्थित निर्यातक एपीडा से संपर्क कर दुबई में निर्यात के लिए गेहूं का आटा, मैदा सूजी की सोर्सिंग के लिए मदद मांगी। जहां निर्यातक विनय मजुमदार, निदेशक कल्याणी डायनामिक एलएलपी और भोपाल की इकाइयों व एफपीओ के मध्य गत चार मार्च को को बैठक कर जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।  जिसमें हरदा, विदिशा, इंदौर की विभिन्न आटा मिलों/आटा इकाइयों को सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया गया। 

इनका कहना है
बैठक में एपीडा के कार्य में मंडी बोर्ड द्वारा आवश्यक सहयोग दिए जाने तथा भारत सरकार व मप्र शासन की मंशानुसार मध्यप्रदेश से कृषि उपजों और प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के संबंध में आवश्यक सहयोग देने की बात कही। कमल किशोर आटा मिल हरदा द्वारा भेजे गए नमूनों को दुबई और मलेशिया देशों ने पसंद पर एप्रूव किया है। 
प्रियंका दास, प्रबंध संचालक सह आयुक्त, मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड