ड्रोन से रासायनिक दवाओं एवं नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन
dayanand chorasia
छिंदवाड़ा। ड्रोन तकनीक से रासायनिक दवाओं एवं नैनो यूरिया एवं पोषक तत्वों के छिड़काव का प्रदर्शन बुधवार को किया गया। जिले में ड्रोन तकनीक से पोषक तत्व, नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन ग्राम लिंगा के किसान सीताराम राउत के आलू एवं गेहूं के खेत में किया गया। इस दौरान कलेक्टर सौरभ सुमन समेत कृषि विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कृषि उपसंचालक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तकनीक के जरिए कम समय, कम लागत में अधिक प्रभावी तरीके से लाभ प्राप्त किया जा सकता है । साथ ही ऐसी फसलें जैसे संतरा, अरहर, कपास, मक्का, गन्नाा आदि जो अधिक ऊंची होती हैं, इनमें इस तकनीक से रासायनिक दवाओं का छिड़काव अधिक प्रभावी तरीके से लगभग 30 प्रतिशत कम दवा में किया जा सकता है।
ड्रोन संचालन के संबंध में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी
इस तकनीक से 7 मिनट मे एक एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। यह तकनीक अत्यंत आधुनिक एवं प्रभावी है। जिसका उपयोग कर किसान लाभ प्राप्त कर सकते है। किसानों से चर्चा कर उन्हें ड्रोन संचालन के संबंध में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई एवं उसके लाभ से अवगत कराया गया। सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र डॉ. विजय पराडकर सहित कृषि वैज्ञानिकों ने इस तकनीक को किसानों के लिए बहुत लाभप्रद बताया। यह प्रदर्शन उड़ान स्टार्टअप के प्रबंधक डॉ. रोहित जुनेजा के सहयोग से कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कराया गया। श्री पराडकर ने बताया कि जल्द ही किसान इस तकनीक से फसलों का छिड़काव कर सकेंगे।