अप्रैल में करें इस सब्जी की बुवाई, कम खर्च में पाएं बंपर मुनाफा कद्दू की खेती करने वाले किसानों के लिए कद्दू की ये किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती में लागत बेहद कम आती है और मुनाफा जबरदस्त होता है कद्दू की ये किस्म कम दिनों में अधिक उपज देने वाली होती है इस किस्म का कद्दू का गूदा खाने में स्वादिष्ट और मुलायम होता है इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है कद्दू की पूसा हाइब्रिड 1 किस्म की खेती की ये कद्दू की एक लोकप्रिय किस्म है जो अपने अच्छे स्वाद और उपज के लिए जानी जाती है। तो चलिए उसकी खेती के बारे में जानते है।
Also Read :-एक एकड़ के प्रॉफिट में ही बदल गयी किसान की किस्मत, इस फसल का बीज करवाया इम्पोर्ट, एक झटके में बना दिया लखपति
कैसे करें खेती
अगर आप कद्दू की पूसा हाइब्रिड 1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कद्दू की पूसा हाइब्रिड 1 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली-दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का pH मान 6 से 6.5 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 115-120 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप कद्दू की पूसा हाइब्रिड 1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ अधिक पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में कद्दू की पूसा हाइब्रिड 1 किस्म की खेती करने से करीब 250-300 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये कद्दू की अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्म है। इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।