डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स (देसी)  प्रशिक्षण की 7 वीं बैच का शुभारम्भ

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स (देसी)  प्रशिक्षण की 7 वीं बैच का शुभारम्भ

इंदौर, राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रबंधन संस्थान हैदराबाद (मैनेज ) एवं राज्य कृषि विस्तार प्रशिक्षण संस्थान ( सिमेट )बरखेड़ीकला के संयुक्त तत्वावधान में कृषि तकनीकी प्रबंध संस्था (आत्मा )इंदौर द्वारा ‘ देसी ‘ (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स ) प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत गत दिनों नोडल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनटीआई) कृषि महाविद्यालय इंदौर में 7 वीं बैच (टीपी नंबर 1799) का शुभारम्भ किया गया।

प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में कृषि महाविद्यालय इंदौर के अधिष्ठाता डॉ एके शर्मा द्वारा देसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया , वहीं परियोजना संचालक आत्मा इंदौर श्रीमती शर्ली थॉमस ने  देसी कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए कहा कि 48 सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को कृषि एवं अन्य संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा , साथ ही 8 फील्ड विजिट भी कराए जाएंगे। नई बैच के फेसिलिटेटर डॉ एचएस ठाकुर ,सेवानिवृत्त प्राध्यापक , कृषि महाविद्यालय, इंदौर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी दी  गई। इस मौके पर डॉ एचएल खपेड़िया,सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय,इंदौर और श्री गोपेश पाठक सहायक संचालक कृषि इंदौर मौजूद थे।