धान की फसल पर ब्लास्ट रोग प्रबन्धन पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित

ग्वालियर, कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्वालियर द्वारा दिनांक 13/10/2022 को 'भितरवार ब्लॉक के ग्राम निकोड़ी में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिले मे खरीफ फसलों में धान की खेती व्यापक पैमाने पर सिचित क्षेत्रों में की जाती है। अनियमित तथा अधिक वर्षा के कारण असमती किस्मों में "रोगों का प्रकोप अधिक होता है।
धान की फसल को ब्लास्ट (प्रध्वस) रोग से बचाने के लिये कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वालियर द्वारा कृषक प्रक्षेत्रों पर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन डाले गये जिसने कृषकों को संतुलित उर्वरक प्रबंधन के साथ फफूंदनाशक के प्रयोग पर जागठक किया। कृषकों के द्वारा जानकारी के अभाव में रोग संवेदनशीत जिस्म पूसा 1121 का "प्रयोग किया जाता है।
कृषि वैज्ञानिक डा. अरविन्दर कौर ने बता कि भारतीय अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली हमा उच्चत शील तथा रोग प्रतिरोधी किनो का विकास किया जा रहा है। इनमें से पूसा 1718 वैक्टीरियल झुलसा रोग प्रतिरोधी किस्म है तथा अधिक उत्पादन होता है। उन्होंने बताया कि अनुकूल मौसम में रोग के लक्षण दिखई देने पर कंपूनाशक का प्रयोग करना चाहिये जिससे उत्पादन सही प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम में केन्द्र की वैज्ञानिक डा. सुरुचि सोनी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में 25 कृषकों ने आज लिया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वालियर के प्रमुख डा. राज सिंह शवाह के मार्गदर्शन में किया गया ।