ब्लैक फंगस का उपचार, आयुर्वेद के अनुसार

ब्लैक फंगस का उपचार, आयुर्वेद के अनुसार

भोपाल, वैसे तो ब्लैक फंगस मुख्यतया तभी होता है जब लोग अस्पताल में भर्ती होकर स्टीरॉयड लेते है और ऑक्सीजन या वेंटिलेटर पर रहते है ।  डॉक्टर रामगोपाल सोनी के का कहना है कि यदि आयुर्वेद के अनुसार इलाज किया जाये तो ब्लैक फंगस की समस्या ही नही होगी ।

उपचार ब्लैक फंगस का

1.  नासा छिद्रों में सरसों का तेल हर चार घंटे बाद लगाते रहे।
2. आंखों में गाय का देसी घी एक एक बूंद लगा ते रहे हर चार घंटे में 
3. दांतो मे निम्न मंजन करे 

5 ग्राम फिटकिरी. 10 ग्राम सेंधा नमक, 20 ग्राम हल्दी का चूर्ण  थोड़ा सा सरसो का तेल मिलाकर इसका मंजन दिन में दो बार करे।

4. फिटकिरी भस्म एक चुटकी शहद के साथ या सीधा खाकर पानी पी ले।  दिन में दो बार सात दिन तक । 

देशज ज्ञान के आधार पर करोना से बचाव

1. करोना के सिम्पटम आते ही कालमेघ और गिलोय के मिश्रण का काढ़ा आधा कप सुबह शाम सात दिन तक पिए 

2. कालमेघ और गिलोय का 25 ग्राम कुल लेकर एक लीटर पानी में तब तक उबाले जब तक आधा हो जाए। फिर 20 एमएल या आधा कप लेकर सुबह शाम साथ दिन तक पिए।

3.  त्रिकुट पाउडर एक चुटकी शहद के साथ सुबह शाम दो बार ले कम से कम एक हफ्ता ।

4. बरगद का दूध 15 बूंद दो चम्मच सादा दूध के साथ दिन में दो बार ले कम से कम सात दिन ।
5. फिटकिरी भस्म एक चुटकी शहद या ऐसे ही खाकर पानी पी ले। 

ऐसा करने पर करोना सात दिन में घर में ही ठीक हो जायेगा। 
यह निरापद है और उच्च स्तर के वैद्यों द्वारा प्रस्तुत किया है ।
लेखक इनकी जिम्मेवारी नही लेता वरण आप उक्त दवाएं वैद से पूंछकर ही ले।