बिग बी को भाया छत्तीसगढ़ का मिलेट मिशन, मिशन विश्व विख्यात बनने की कामना के साथ CM सीएम बघेल को लिखा पत्र

बिग बी को भाया छत्तीसगढ़ का मिलेट मिशन, मिशन विश्व विख्यात बनने की कामना के साथ CM सीएम बघेल को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे मिशन मिलेट्स (millets) की रफ्तार अब और बढ़ेगी। इसी सिलसिले में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे गए एक पत्र में मिलेट राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ के विश्व विख्यात बनने की कामना की है।

दरअसल, मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर अभिनेता को शुभकामनाएं देते हुए उपहार के रूप में 'छत्तीसगढ़ हर्बल" भेजा था। उसके एवज में अमिताभ ने पत्र लिखकर त्योहार की बधाइयां देते हुए इस उपहार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।


Read Also: इंदौर के कृषि विज्ञानियों ने लंबे शोध के बाद एकसाथ तैयार की गेहूं की चार नई किस्में 

मिलेट राज्य के रूप में विश्व विख्यात बने छत्तीसगढ़ : अमिताभ बच्चन 
बता दें कि पत्र में अमिताभ ने लिखा कि 'छत्तीसगढ़ वैसे तो कई विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है, उनमें से एक है उदारता। छत्तीसगढ़ हर्बल के सौजन्य से आपके द्वारा भेजी गई खाद्य पदार्थो की इस उदार भेंट के लिए बहुत-बहुत आभार।" आगे उन्होंने लिखा-'जैसा कि आपने अपने पत्र में व्यक्त किया है कि छत्तीसगढ़ जल्द मिलेट राज्य के रूप में अग्रसर है, मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस सूची में छत्तीसगढ़ विश्व विख्यात बने, सदैव अग्रिम रहे। " वहीं सीएम बघेल ने अपने ट्वीट पर इस पत्र को शेयर किया है। 

Read Also: वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी


साथ ही जवाब देते हुए लिखा है कि आदरणीय अमिताभ बच्चन जी नमस्कार! आपके द्वारा प्रेषित शुभकामना पत्र प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ की उदारता को रेखांकित करने के लिए आपका धन्यवाद। “मिलेट राज्य” के रूप में छत्तीसगढ़ के विश्व विख्यात बनने की शुभकामनाओं के लिए हम सबकी तरफ़ से बहुत आभार

Read Also: मोटे अनाज से गांव की महिलाएं कमा रहीं लाखों रुपए, पीएम मोदी भी मन की बात में कर चुके हैं तारीफ


इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मिलेट्स का गठन

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चल रहे मिलेट्स (मोटे अनाज कोदो, कुटकी, रागी आदि) मिशन की रफ्तार अब और बढ़ेगी। बीते दिन पेश हुए केंद्रीय बजट में मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आपूर्ति के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मिलेट्स का गठन करने का निर्णय लिया गया है।

Read Also: जलभराव वाले खेतों से किसान कर सकेंगे बंपर कमाई, सरकार करेगी मदद 

इसमें मिलेट्स जैसे कोदो, रागी, बाजरा, ज्वार, समां, कुट्टू, रामदाना आदि मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ मिलेट्स की खेती कर रहे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट