किसानों को आलू, प्याज और अन्य बीज-पौधों की आपूर्ति करो

किसानों को आलू, प्याज और अन्य बीज-पौधों की आपूर्ति करो

-योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, बजट लेप्स न हो

भोपाल। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में बजट लेप्स की स्थिति नहीं बनना चाहिए।

टिश्यू कल्चर लेब 


राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी कृषकों को आलू, प्याज और अन्य सब्जी एवं मसाला फसलों के बीज और पौधों की आपूर्ति विभागीय नर्सरियों से सुनिश्चित की जाए। कुशवाह ने ग्वालियर में बनाई जा रही एयरोपोनिक तथा टिश्यू कल्चर लेब स्थापना के टेंडर आदि की प्रक्रिया को समय-सीमा में पूरा करने को कहा। 


शीघ्र पूरा हो निर्माण


उन्होंने मॉडल विकासखण्ड और संभाग स्तर पर बनाए जा रहे कृषक प्रशिक्षण केन्द्रों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने और माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।


किसानों की भागीदारी हो 


राज्य मंत्री ने कहा कि संभाग स्तर पर उद्यानिकी फसलों के जैविक उत्पादों के लिए लगाये जा रहे साप्ताहिक जैविक हाट बाजार में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी को सुनिश्चित की जाए। 


निराकरण एक सप्ताह में करें


उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के अनुकम्पा नियुक्ति और समय-मान आदि के लम्बित प्रकरणों का निराकरण अगले एक सप्ताह में करें। बैठक में संचालक उद्यानिकी निधि निवेदिता, प्रबंध संचालक राज्य कृषि उद्योग निगम संजय गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट