किसानों की सिंचाई में मदद करने Pepsico India और एन-ड्रिप ने मिलाया हाथ

किसानों की सिंचाई में मदद करने Pepsico India और एन-ड्रिप ने मिलाया हाथ

काफी कम हो जाएगी पानी की खपत

नई दिल्‍ली। पेप्सिको इंडिया भारतीय किसानों की मदद करने गुरुवार को gravity-powered micro-irrigation system के मैन्‍युफैक्‍चरर्र एन-ड्रिप (N Drip) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह पेप्सिको और एन-ड्रिप के बीच एक वैश्विक साझेदारी का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2025 तक दुनिया भर में 10,000 हेक्टेयर में जल क्षेत्र बढ़ाना है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में एन-ड्रिप तकनीक कर रही काम

पेप्सिको इंडिया ने कहा कि एन-ड्रिप तकनीक पहले ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में 2025 तक देश में हजारों हेक्टेयर में जल स्तर में सुधार के लिए पेश की जा चुकी है। इन राज्यों ने बेहतर फसल पैदावार, कम उर्वरक इस्‍तेमाल और बाढ़ सिंचाई की तुलना में पानी की खपत में औसतन 39 प्रतिशत की कमी के रूप में रिजल्‍ट देना शुरू कर दिया है।

पायलट परियोजना के लिए शुरुआती फीडबैक काफी उत्साहजनक रहा

पेप्सिको इंडिया एग्रो के निदेशक, आपूर्ति श्रृंखला, प्रताप बोस ने कहा कि पायलट परियोजना के लिए शुरुआती फीडबैक काफी उत्साहजनक रहा है। हम पहले से ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में बाढ़ सिंचाई की तुलना में बेहतर फसल पैदावार, कम उर्वरक के इस्‍तेमाल और पानी की खपत में औसतन 39 प्रतिशत की कमी देख रहे हैं। पिछले 30 से ज्‍यादा सालों में पेप्सिको इंडिया बाढ़ सिंचाई तकनीक के विकल्प देकर पानी के उपयोग को कम करने के लिए काम कर रही है। एन-ड्रिप के साथ सहयोग उस दिशा में एक और कदम है।

भारत में किसानों के लिए एन-ड्रिप तकनीक पहुंचाना उद्देश्य 

एन-ड्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरन पोलाक ने कहा कि पेप्सिको के साथ साझेदारी का उद्देश्य भारत में किसानों के लिए एन-ड्रिप तकनीक तक पहुंच, शुरुआत और कार्यान्वयन में आने वाली दिक्‍कतों को दूर करना है। चूंकि पेप्सिको खेतों से फसल लेती है, एन-ड्रिप की तकनीक किसानों के लिए सिंचाई आसान बनाने की सहूलियत देती है। ये किसान बड़े खेतों वाले से लेकर एक एकड़ के भूखंड वाले किसानों तक हो सकते हैं। पोलाक ने कहा कि बीते दो साल में उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में एन-ड्रिप सिस्‍टम का इस्‍तेमाल कर रहे स्थानीय किसानों के अनुभव हमें मिले हैं। उस आधार पर कंपनी इसे और बेहतर कर रही है।