18 पुरस्कारों के साथ पंचायतों ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

18 पुरस्कारों के साथ पंचायतों ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

भोपाल। मध्यप्रदेश की पंचायतों में किए गए नवाचार, उत्कृष्ट कार्य और केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए देशभर में उत्कृष्ट पाई गई पंचायतों ने प्रदेश का गौरव देशभर में बढ़ाया है। दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 के लिए 15 पुरस्कार मप्र की झोली में आए हैं। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा, ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड और चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड के लिए भी तीन पुरस्कार मप्र की झोली में आए हैं। केंद्र ने अवार्ड के लिए पंचायतों के प्रस्तावों के मूल्यांकन के बाद जिला और राज्य स्तरीय मूल्यांकन के आधार पर चयन किया है। मप्र की दो जिला पंचायतों सागर और बैतूल को सामान्य श्रेणी में पचास-पचास लाख के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। ब्लॉक स्तर की दो पंचायतों रतलाम की जौरा व सीहोर की सीहोर जनपद पंचायत को 25 लाख का पुरस्कार मिलेगा। ग्राम पंचायत श्रेणी में दस लाख और बाल हितैषी पंचायत को पांच लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।

नीमच को स्वच्छता पुरस्कार

पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नीमच की सावन पंचायत का चयन किया गया है।  

ग्राम पंचायत स्तर पर मप्र को 11 पुरस्कार मिले

ग्राम पंचायत स्तर पर मप्र को राष्ट्रीय स्तर के 11 पुरस्कार मिले हैं। इनमें सीधी के पनवार चौहान को सामन्य श्रेणी का, पश्चिम निमाड़ में सोमगांन खुद को थीमेटिक मार्जिनालाईज्ड सेक्शन इंप्रूवमेंट के लिए, उमरिया के दोदका, भोपाल भाईसौंदा, सीहोर के मेतवाड़ा का सामान्य श्रेणी में, नीमच की सावन को थीमेटिक श्रेणी में, जबलपुर की सिहोदा सीधी की बागवारी को सामान्य श्रेणी, धार के कुंदा को थीमेटिक नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए, जबलपुर की बिखारबा को सामान्य श्रेणी पुरस्कार मिलेगा।
हमने तीन साल में मरनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में जो कार्य किया उसे राज्य औैर केंद्र की टीम ने सराहा। साथ ही हमारे द्वारा बनाई गई नराग्रह वाटिका को भी टीम द्वारा सराहना मिली है। जिसके आधार पर बैतूल को यह पुरस्कार मिला है।
एमएल त्यागी, सीईओ, जिपं बैतूल

जिले में होने वाली सामान्य सभा की बैठकों में लिए गए निर्णय और उनमें सभी वर्गों की सहभागगिता तथा कराए गए विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन के आधार पर सागर जिले को पुरस्कार से नवाजा गया है। 
इच्छित गढ़पाले, सीईओ, जिपं सागर