होम किसानों के अनुभव कृषि यंत्र कृषि योजनाएं खेती किसानी पंचायत की योजनाएं पशुधन
मेन्यू
Jagatgaon Logo
Home Videos Web Stories
E Paper
पंचायत की योजनाएं खेती किसानी कृषि योजनाएं कृषि यंत्र किसानों के अनुभव पशुधन मप्र/छत्तीसगढ़ वैज्ञानिकों के विचार सक्सेस स्टोरी लाइफस्टाइल

ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु पात्र संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

khemraj morya
शिवपुरी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपात्र संस्थाओं के आवंटन को निरस्त कर एवं अटैच दुकानों के आवंटन समाप्त कर रिक्त घोषित की है। ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार पात्र संस्था ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा(1) अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्व-सहायता समूह (ग) संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। शिवपुरी जिले की तहसील करैरा में 12, तहसील नरवर में 05. कोलारस में 09 एवं बदरवास में 30 इस प्रकार कुल 56 पंचायतों में रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु 05 फरवरी 2022 तक बेवसाईट www.food.mp.gov.in/rationmitra.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। विस्तृत निर्देश एवं दुकानों की सूची पात्र संस्थाऐं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से देखी जा सकती है।

ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु पात्र संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

khemraj morya
शिवपुरी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपात्र संस्थाओं के आवंटन को निरस्त कर एवं अटैच दुकानों के आवंटन समाप्त कर रिक्त घोषित की है। ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार पात्र संस्था ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा(1) अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्व-सहायता समूह (ग) संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। शिवपुरी जिले की तहसील करैरा में 12, तहसील नरवर में 05. कोलारस में 09 एवं बदरवास में 30 इस प्रकार कुल 56 पंचायतों में रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु 05 फरवरी 2022 तक बेवसाईट www.food.mp.gov.in/rationmitra.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। विस्तृत निर्देश एवं दुकानों की सूची पात्र संस्थाऐं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से देखी जा सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment