अब 100 गायों वाली गौशाला चलाएंगी महिलाएं, जानिए कैसे मिलेगी जिम्मेदारी

अब 100 गायों वाली गौशाला चलाएंगी महिलाएं, जानिए कैसे मिलेगी जिम्मेदारी

भोपाल। शासन की 100 गायों की क्षमता वाली गौशालाओं का संचालन अब महिलाओं के हाथों में भी होगा। दूध से बने प्रोडक्ट हो या गाय के गोबर से कंडे, गैस प्लांट इन सभी क्षेत्रो में भी महिलाओं के समूह अपनी भागीदारी कर सकेंगे, जिसके लिए 21 गौशालाएं ग्रामीण क्षेत्रों में खुल चुकी हैं। मनरेगा के तहत 100 गायों की क्षमता वाली गौशालाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की जाना है। 21 गौशालाओं का निर्माण अब तक किया जा चुका है।

स्व सहायता समूह और ग्रामीण समितियों को इनकी कमान सौंपी गई है। जिला पंचायत विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में 100 से अधिक गायों की क्षमता वाली इन गौशाला में विभिन्न तरीके के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसके लिए गाय के दूध का व्यापार हो या दूध से बने प्रोडक्ट का निर्माण कार्य करने के लिए व्यवसाय करना हो। गोबर से बने कंडे हो या गोबर गैस प्लांट लगाना हो, के लिए शासन बढ़ चढ़कर मदद कर रहा है।

महिलाएं भी आईं आगे

सनावदिया, गिरोता, सेजवानी, संगड़ोद, मेढ़, सीहोर, सिमरोल, राजोदा, चितोड़ा, हरियाखेड़ी सहित कई गांवों में गौशालाओं का निर्माण जिला पंचायत द्वारा पंचायत स्तर पर किया गया है, जिसमें स्व सहायता समूह और गांव की गौसेवा समितियां कार्य कर रही हैं। गौसंवर्धन बोर्ड के माध्यम से 20 रुपए प्रति गाय के मान से रखरखाव और गायों के पालन-पोषण के लिए प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है, जो भुगतान मंडी प्रबंधन के माध्यम से गौसंवर्धन बोर्ड और जिला पंचायत से पंचायतों के खातों में पहुंचाया जा रहा है।

जमीन की तलाश

मप्र में वर्ष 2019-20 में 12 गौशालाएं तैयार की गईं। वहीं 20-21 में 9 गौशालाओं का निर्माण किया गया है। आने वाले समय में और भी गौशालाओं के लिए जमीनों की तलाश की जा रही है। मनरेगा से बन रहीं इन गौशालाओं में रहने वाली गायों के चारे-भूसे के लिए 125 करोड़ की अतिरिक्त सहायता मिलने की घोषणा भी की गई।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट