अब राशन के साथ सरकारी दुकानों पर मिलेगा इंटरनेट डाटा

जिला पंचायत नीमच में पीएमवाणी की कार्यशाला का आयोजन
नीमच । प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल उचित मूल्य दुकानों पर नेट कनेक्टिविटी एवं वाई-फाई की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पीएमवाणी की कार्यशाला का आयोजन गत दिवस जिला पंचायत में सम्पन्न हुआ। जिसमे डाटा एयर कंपनी के पीएम वाणी कार्यक्रम के डायरेक्टर लोकेन्द्र सिंह राठौर कम्पनी के मप्र प्रभारी रविन्द्र पाटीदार एवं मनीष पाटीदार ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जावद जितेन्द्र नागरखाद्य निरिक्षक एवं जिले के सभी सेल्समेन उपस्थित थे।
अब सरकारी राशन की दुकानों पर अब अनाज, आटा, दाल के साथ इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। कंपनी के एमडी लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया, कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की पीएम वाणी योजनान्तर्गत नीमच जिले में अब पब्लिक डाटा ऑफिस खोले जायेगे। इससे राशन डीलर डाटा एयर इंदौर कार्यालय से संपर्क कर PDO बनाकर ग्राहकों को सस्ते दर पर इंटरनेट डाटा बेच पाएंगे। इस हेतु लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी और ना ही कोई टेक्स(ऐजीआर)देना पड़ेगा। केवल अपनी दुकान पर इंटरनेट कनेक्शन लेना है, जो किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी से प्राप्त कर सकता है, जो न्यूनतम 300 एमबीपीएस का हो। केंद्र सरकार की योजना के तहत पब्लिक डाटा ऑफिस से लोगों को डाटा मिलेगा।