आवारा गायो को पालकर भी कर सकते हैं प्राकृतिक खेती 

आवारा गायो को पालकर भी कर सकते हैं प्राकृतिक खेती 

टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ द्वारा प्राकृतिक खेती परियोजना अंतर्गत ग्राम गिररोल, ग्राम पंचायत मलगुआ, विकासखंड बल्देवगढ़ में दिनांक 14 जनवरी 2023 को प्राकृतिक खेती पर केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.बी. एस. किरार एवं वैज्ञानिक डा.आर. के. प्रजापति तथा डा.आई. डी. सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में  सरपंच लक्ष्मीनारायण राजपूत एवं मिथिलेश राजपूत तथा 53 किसानो ने भाग लिया । केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. बी. एस. किरार ने बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाने से किसानो की खेती की लागत में कमी आएगी तथा समाज मे फैल रही प्राण घातक बीमारियों से बचा जा सकेगा । रासयनिक उर्वरको एवं कीटनाशको के प्रयोग से कैंसर जैसे प्राणघातक रोग फैलकर लोगो की जान ले रहें है। इन सब समस्याओ से बचने के लिये किसानो को प्राकृतिक खेती की दिशा में आगे बढ़ना होगा । 

एक देशी गाय से किसान 30 एकड़ तक आसानी से प्राकृतिक खेती कर सकता है

प्राकृतिक खेती देशी गाय पर आधारित खेती है एक देशी गाय से किसान 30 एकड़ तक आसानी से प्राकृतिक खेती कर सकता है । प्राकृतिक खेती में देशी गाय के गोमूत्र ओर गोबर से जीवामृत, घनजीवामृ, बीजामृत आदि बनाकर खेती में प्रयोग किया जाता है । इस खेती से लागत मेे भी कमी होना स्वाभाविक है बाजार में भी प्राकृतिक खेती के माध्यम से पैदा किये गये उत्पादो की कीमत भी दुगुनी प्राप्त होती है । केन्द्र के वैज्ञानिक डा.आर. के. प्रजापति ने बताया कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से फल-सब्जी की खेती बहुत अच्छे तरीके से की जा सकती है तथा इनकी गुणवत्ता भी अच्छी होती है । प्राकृतिक रूप से खेती द्वारा हम फल वृक्ष एवं सब्जी की खेती में प्राकृतिक कृषि के महत्वपूर्ण घटक आच्छादन के माध्यम से हम खरपरतवारों को रोकने के साथ ही पानी की आवश्यकता बहुत कम कर सकते है । इसके साथ ही डा.बी. एस. किरार ने बताया कि एक ग्राम गोबर में 300 से लेकर 500 करोड़ तक सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते है । जिन किसानो के पास देशी गाय नही है वह आवारा गायो को पकड़कर गोबर एवं गोमूत्र इकठ्ठा कर सकते है तथा आवारा गायो को पालकर  प्राकृतिक खेती की दिशा में बढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकते है।  

इसे भी देखें

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट