राष्ट्रीय महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया

टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ (म.प्र.) द्वारा महिला कृषको के सषक्तिकरण के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है जिससे जिले में महिला कृषको में आर्थिक रूप से उत्थान हो रहा है आज 15 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय महिल दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया, इस  कार्यक्रम में विवेक  चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष मध्याचंल ग्रामीण बैंक टीकमगढ़, रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विष्वविद्यालय, झांसी के प्रबंध मंडल सदस्य आराधना श्रीवास्तव, माननीय पूर्व विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव, टीकमगढ़, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़,  डाॅ. व्ही. के. सिंह एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख,, डाॅ. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डाॅ. आर. के. प्रजापति, डाॅ. एस. के. सिंह, डाॅ. यू. एस. धाकड़, डाॅ. एस. के. जाटव, डाॅ. आई. डी. सिंह. हंसनाथ खान एवं जयपाल छिगारहा भी उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में श्री चतुर्वेदी जी ने अपने उदबोधन में कहा की महिलाओं के विकास के बिना देष का विकास सम्भव नही है और जिले में महिलाओं द्वारा आगे आकर अपने विकास के लिये एवं अन्य महिला समूहो के द्वारा  किये जा रहे प्रयास को सराहा तथा हर प्रकार से महिला समूहो को प्रोत्साहन एवं सहायता के लिये आष्वासन दिये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती आराधना श्रीवास्तव ने महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आकर परिवार की आय बढ़ाने में सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही केन्द्रीय विष्वविद्यालय झांसी से टीकमगढ़ जिले के किसानो के लिये परियोजना लाने का प्रयास करने का आष्वासन दिया। पूर्व माननीय विधायक श्री के. के. श्रीवास्तव जी ने महिला समूहों द्वारा बनाये जा रहे स्थानीय उत्पादो के लिये जिले में एक हब बनाये जाने पर जोर दिया तथा महिला सषक्तिकरण के लिये मषरूम, अगरबत्ती, मधुमक्खी पालन आदि व्यवसायों पर वैज्ञानिको द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की, अधिष्ठाता डा. व्ही. के. सिंह  द्वारा  महिलाओं को कृषि में भागीदारी को बताया तथा सामान्य फसलो के साथ-साथ उद्याानिकी फसलो, सब्जियों आदि फसलो को कुछ हिस्से में खेती करने पर जोर दिया।

तकनीकी सत्र में डा. बी. एस. किरार प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने अपने उदबोधन में सभी कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी महानुभावो एवं जिले से 150 महिला कृषको का स्वागत किया और कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा महिला सषक्तिकरण में किये जा रहे कार्यो की उपलब्धियों को बताया। डा आर. के. प्रजापति द्वारा महिलाओं के साथ स्व-सहायता समूह बनाकर किये जा रहें कार्य जैसे मषरूम उत्पादन समूह (बुन्देलखण्ड महिला मषरूम उत्पादन स्वसहायता समूह टीकमगढ) एवं अगरबत्ती उत्पादन समूह (गणेष अगरबत्ती उत्पादन स्व सहायता समूह बल्देवगढ़) की उपलब्धियों को बताया। डा एस. के. सिंह ने महिलाओं के लिये कुपोषण दूर करने हेतु पोषण वाटिका के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में मंजरी फाउण्डेषन का विषेष सहयोग रहा तथा संस्था के अवध बिहारी एवं संजय बागवार ने  महत्वपूर्ण योगदान दिया। बुन्देखण्ड महिला स्वसाहयता समूह की तरफ से श्रीमती रजनी नानोटकर एवं गणेष अगरबत्ती स्वसहायता समूह की तरफ से श्रीमती कृष्णा देवी ने अपने समूहो द्वारा किये जा रहे महिलाओं के आर्थिक विकास के लिये कार्यो का उल्लेख इस कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम का संचालन डा. एस. के. जाटव एवं आभार प्रदर्षन डा. यू. एस. धाकड़ द्वारा किया गया । 

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट