गर्मी में मूंग की खेती किसानों के लिए वरदान

गर्मी में मूंग की खेती किसानों के लिए वरदान

9 गावों के 18 किसानों के यहाँ 20 एकड़ मै समर मूंग 

कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना ने जिले के नौ गांवों के 18 किसानों से कराई खेती

आलू और सरसों के खाली खेतों मैं की जा सकती है समर मूंग खेती

मुरैना. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा इस वर्ष लॉक डाउन के हालातों मै किसानों के खाली पड़े रहने वाले खेतों मैं गर्मियों मैं उगाई जाने वाली समर मूंग की खेती के प्रदर्शन आयोजित कराकर ज़िले के किसानों एक अतरिक्त नगदी फसल की सौगात दी है।

समर मूंग प्रदर्शन का आयोजन केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एस पी सिंह के निर्देशन मैं निकरा परियोजना के तहत : आयोजित कराये गए। प्रदर्शन आयोजन प्रभारी वैज्ञानिक डॉ बी एस कसाना एवं देवेश सिंह तोमर ने बताया कि केंद्र द्वारा 9 गावों के 18 किसानों के यहाँ 20 एकड़ मै समर मूंग की प्रजाति विराट के प्रदर्शन कराये गए हैं। जिसमें प्रति एकड़ 6 से 7 क़ुटल तक की औसत उपज प्राप्त हो रही है।

प्रदर्शन के तहत: जौरा ब्लॉक के अरहेला गांव में किसान सामंत सिंह सिकरवार एवं जसवंत सिंह सिकरवार ने बताया कि गर्मियों मैं उनके खेती खाली पड़े रहते थे। इस वर्ष केवीके के वैज्ञानिकों ने समर मूंग पैदा करवाकर उनको एक अतरिक्त नगदी फसल और दे दी है। अब वह अगले वर्ष से और ज्यादा एरिया मैं गर्मियों मैं मूंग की खेती करेंगे।

खाली पडे खेतों से किसानों कम समय और कम लागत में अच्छा फायदा कमाया। केवीके वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार की खेती देख अन्य किसान भी गर्मी में मूंग की खेती की तरफ आकर्षित हुए है। अगली बार जिले में गर्मी में मूंग की खेती के रकबे में अप्रत्याशित बढत देखने को मिल सकती है।