मप्र सरकार 20 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीदेगी गेहूं  

मप्र सरकार 20 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीदेगी गेहूं  

पहले 15 तक होनी थी समर्थन मूल्य पर खरीदी

भोपाल। प्रदेश के किसानों को सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 20 मई 2024 तक प्रदेश में किसानों से गेहूं उपार्जन किया जाएगा। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 15 तक होना था। लेकिन समय पर कटाई न होने की वजह से कई किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंच पा रहे थे। किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। अब 20 मई तक किसानों से गेहूं उपार्जन किया जाएगा, गेहूं खरीदी खाद्य विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन कार्य के लिए भोपाल संभाग में 7 मई नियत की गई थी, नवीन जारी आदेश के अनुसार कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की अवधि 20 मई तक बढ़ाई गई है। गेंहू उपार्जन का कार्य 20 मई तक जारी रहेगा।
मीना मालाकार,जिला आपूर्ति अधिकारी, भोपाल 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट