75% सब्सिडी पर आदिवासियों को दो गाय देगी मप्र सरकार

75% सब्सिडी पर आदिवासियों को दो गाय देगी मप्र सरकार

भोपाल, आदिवासियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए मप्र सरकार लगातार प्रयासरत है। अब सरकार आदिवासियों के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है जिसमें पहले बैगा अदिवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी योजना के अनुसार आदिवासियों को 75% सब्सिडी पर दो गायें दी जाएंगी। पशुपालन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। योजना की शुरुआत में सबसे पहले बैगा आदिवासियों को गायें मिलेंगी। शुरुआत डिंडौरी, मंडला से होगी। इसके बाद योजना में सहरिया और भारिया जनजातियों को जोड़ेंगे।

कीमत करीब सवा लाख रु., देना होंगे करीब 31 हजार रु.
पशुधन विकास निगम के एमडी डॉ. एचबीएस भदौरिया के मुताबिक दो गाय की कीमत करीब सवा लाख रु. होगी। इसमें गायों की मूल कीमत 90 हजार रु., ट्रांसपोर्टेशन का खर्च 8 हजार रु., दवाओं का 2 हजार रु., चारे का 18 हजार रु. तो इंश्योरेंस का 7500 रु. शामिल है। इसमें हितग्राही को करीब 31 हजार रु. देना होंगे, शेष राशि अनुदान में मिलेगी। अगस्त से योजना शुरू की जाएगी।

गाय पालने की ट्रेनिंग भी मिलेगी
सरकार द्वारा साहीवाल, थारपारकर, गिर सहित अन्य नस्लों को गायें दी जाएंगी। हिताग्राहियों को गाय पालने की ट्रेनिंग भी मिलेगी। दो गायों के साथ एक बछिया भी दी जाएगी। जिस गाय की बछिया होगी वह दूध दे रही होगी, जबकि दूसरी गाय प्रेग्नेंट रहेंगी। इस तरह से हिताग्राही को लगातार दूध की उपलब्धता रहेगी। गिर गाय एक दिन में 10 से 15 लीटर तक दूध दे देती है।

पहले से चल रही हैं दो योजनाएं
प्रदेश में आचार्य विद्यासागर योजना और नंदी शाला योजना अभी चल रही हैं। आचार्य विद्यासागर योजना में 8.50 लाख रु. लोन दिया जाता है। लाभार्थी इस रकम से 5 से 10 मवेशी पाल सकते हैं। नंदी शाला योजना में सरकार 22500 रु. में कृत्रिम गर्भाधान के लिए सांड उपलब्ध कराती है।