गाजरघास के प्रति किसानों को जागरूक कर रहा KVK शिवपुरी

गाजरघास के प्रति किसानों को जागरूक कर रहा KVK शिवपुरी

शिवपुरी, कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी द्वारा दिनांक 16 से 22 अगस्त 2021 तक गाजरघास जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्र गांवों एवं स्कूलों में जाकर जन सहभागिता के द्वारा विनाशकारी गाजरघास को समूल नष्ट करने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गाजरघास जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ केन्द्र के परिसर में खड़ी गाजरघास को उखाड़कर खत्म करने की शुरूआत केन्द्र के वैज्ञानिकोंए स्टॉफ एवं किसानों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने बताया गाजरघास खेती के लिए तो विनाशकारी सिद्ध हो ही रही है अपितु मनुष्यों और पशुओं में भी कई प्रकार की बीमारियां एवं समस्याएं पैदा कर रही है जैसे सांसए दमाए चर्मरोग इत्यादि। गाजरघास का नियंत्रण करने के सस्यए जैविकए यांत्रिक एवं रासायनिक तरीके है। जिसमें फूल बनने से पहले हाथों में दस्ताने पहनकर इसे उखाड़कर नष्ट करना या वैज्ञानिक परामर्श उपरांत रासायनिक दवाओं के छिड़काव से इसकी वृद्धि पर रोक लगाना प्रमुख है।

गाजरघास जागरूकता सप्ताह के तहत गाजरघास के दुष्परिणामों से आम जनों कृषकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए जन अभियान चलाया जाना जरूरी हैए जिससे ये खेतों ही नहीं खाली पड़ी भूमि जैसे रोड एवं रेलवे लाइन किनारे खाली पड़े भूखण्डों इत्यादि में हो रहे प्रसार को बीज बनने से पूर्व नियंत्रित किया जा सके।

कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉण् एसण् पीण् सिंह के नेतृत्व में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉण् शैलेन्द्र सिंह कुशवाह डॉण् एमण् के मार्गवए वैज्ञानिक डॉण् एण्एलण् बरोडियाए शोध सहायक श्री विजय प्रताप सिंह एवं कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल सतेन्द्र गुप्ता द्वारा गाजरघास उन्मूलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।