मत्स्य और पशुपालकों के लिए केसीसी अभियान 15 तक, जानें पूरी प्रक्रिया

मत्स्य और पशुपालकों के लिए केसीसी अभियान 15 तक, जानें पूरी प्रक्रिया

भोपाल। भारत शासन के मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 फरवरी 2022 तक नेशनवाइड एनिमल हस्बेड्री डेयरी एवं फिशरीज के.सी.सी कैम्पेन वित्त विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत पात्र पशुपालक, दुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुए पशुपालन की गतिविधि से जोडना है तथा वह कृषक जो कि पूर्व से के.सी.सी. धारक है उनके के.सी.सी. को भी इस अभियान अंतर्गत पशुपालन गतिविधि से जोडने की कार्यवाही की जायेगी।

प्रति गाय 15 हजार रूपये एवं प्रति भैंस 18 हजार रूपये राशि 3 माह के लिये
पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिंकेज होने पर पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 15 हजार रूपये एवं प्रति भैंस 18 हजार रूपये राशि 3 माह के लिये प्रदाय की जायेगी। पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशि आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है। अभियान के आवेदन पत्र तैयार करने हेतु कृषक, पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र तैयार करवायें। आवेदन पत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के.सी.सी. का खाता क्रमांक उपलब्ध कराना होगा।

इन्हें दिया जायेगा केसीसी
केसीसी अभियान के तहत प्रदेश के सभी पात्र पशुपालकों और दुग्ध उत्पादक संगठनों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे | अपर मुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री जे.एन. कंसोटिया के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को शिविर आयोजित कर जाँच–परख कर आवेदन स्वीकार करने के निर्देश दिये गये हैं |

15 दिनों में किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
राज्य में अभियान के तहत जिला स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के लिये केसीसी समन्वय समिति गठित की जा रही है। सहकारी दुग्ध संघ के अधिकारी/कर्मचारी, उप संचालक से समन्वय स्थापित कर दुग्ध सहकारी समितियों से संबंधित पशुपालकों के आवेदन शिविर में प्रस्तुत करेंगे। वहीं दुग्ध संघ से इतर अन्य पशुपालकों के आवेदन उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे । प्राप्त आवेदन का चेकलिस्ट अनुसार मिलान कर पूर्ण पाए जाने पर आवेदक को पावती दी जाएगी। वहीं कमी रहने पर आवेदक को लिखित में अवगत कराया जाएगा। सही आवेदनों का निराकरण 15 दिनों के अंदर हो जायेगा |

किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जाने वाला लोन एवं ब्याज दर
किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख की ऋण सीमा के तहत पशुपालन तथा मत्‍स्‍य पालन गतिविधियों के लिए एक वर्ष तक के लिए ऋण दिया जाता है | किसान एक वर्ष से अधिक समय के बाद लोन जमा करता है तो उसे 7 प्रतिशत का ब्याज देना होगा | किसान क्रेडिट कार्ड धारक 1.6 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं | इससे अधिक ऋण लेने के लिए संपार्श्विक या कोलैटरल की आवश्यकता होगी | यहाँ पर यह ध्यान रखना होगा कि 3 लाख रूपये से ज्यादा का लोन 9 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा |