खाते में नहीं आई पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त, तो करें ये काम

खाते में नहीं आई पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त, तो करें ये काम

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त बीते दिनों जारी कर दी गई। दस करोड़ से अधिक किसानों को पीएम मोदी ने 21 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस तरह किसानों के अकाउंट में दो-दो हजार रुपये आए। पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को छह हजार रुपये केंद्र सरकार देती है। चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये तीन बार में दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त यदि आपके खाते में नहीं आई है तो उसके लिए सरकार ने टोल पफ्री नंबर जारी किया है, जिस पर संपर्क कर आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

नहीं मिला पैसा तो करें ये काम
पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खाते में आ चुका है, लेकिन यदि फिर भी कोई किसान है, जिसको पैसा नहीं मिला है तो वह टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिए से मदद ले सकता है। पीएम किसान योजना से जुड़े कई हेल्पलाइन नंबर्स हैं, जिनके जरिए से इससे संबंधित जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर  
पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर:  011-24300606,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान योजना ईमेल आईडी: ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in