कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में फसलों पर ड्रोन से किया गया जवाहर दवा का निःशुल्क छिड़काव

कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में फसलों पर ड्रोन से किया गया जवाहर दवा का निःशुल्क छिड़काव

छतरपुर। कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव जिला छतरपुर में डॉ. राजीव कुमार सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख), डॉ. कमलेश अहिरवार (वैज्ञानिक उद्यानिकी) एवं हेमन्त सिन्हा (मौसम वैज्ञानिक)के सहयोग से विकासखंड राजनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नंदलालपुरा  में ड्रोन के माध्यम से मूंग, उड़द तरबूज एवं खरबूज फसलों में 26 हैक्टेयर में मोहन पटेल, छत्रपाल पटेल एवं  नारायण पटेल के सहयोग से जवाहर जैव उर्वरक का छिड़काव का प्रर्दशन किया  गया। 

दवा और कोई भी पैसा नहीं लिया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव से निःशुल्क डाला गया है। और दिनांक 09 मई 2023 को विकासखण्ड राजनगर के ग्राम पंचायत चंद्रनगर पंचायत के चुरारन मैं 4 हैक्टेयर मैं लेमन घास , प्याज , अमरूद के बागीचे एवं अरबी की फसल मैं बबलू कुशवाहा (सरपंच ) एवं विनोद अहिरवार ( सहायक सचिव) के सहयोग से साथ ही रामशिला टेक पर पंचायत की 2 हैक्टेयर जमीन पर लगे आवंला के बगीचे में  छिड़काव किया गया है एवं टपरियन ग्राम मैं कृपाल पाल के सहयोग से 6 हैक्टेयर में मूंग, उड़द एवं बगीचे में ड्रोन के माध्यम से जैव उर्वरक का प्रयोग प्रदर्शन के रूप में डाला गया है।

ग्राम अवधपुरा मैं राजू कुशवाहा के सहयोग से  4 हैक्टेयर मैं मिर्च, बैगन, अरबी की फसल में छिड़काव किया गया है और चन्द्रनगर में श्री प्रमोद कुमार अहिरवार के सहयोग से 4 हैक्टेयर मैं बैगन एवं बगीचे में छिड़काव किया गया है ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूद नाशक दवा एवं तरल जैविक खाद एवं रासायनिक खाद का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं एक हेक्टेयर में दवा या तरल खाद का छिड़काव करने में लगभग 15 मिनट लगते हैं और मात्र 18 लीटर पानी लगता है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट