किसानों को अक्टूबर में मिलेगी पिछले साल के फसल बीमा राशि!
भोपाल। प्रदेश में पिछले साल अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सोयाबीन, अरहर सहित अन्य फसलों के बीमा की राशि किसानों को अक्टूबर में मिलने की संभावना है। कृषि विभाग ने किसानों के प्रकरण बीमा कंपनियों को भेज दिए हैं। अब राजस्व विभाग के साथ फसल नुकसान की जानकारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके आधार पर बीमा कंपनियां फसल बीमा के प्रकरणों को अंतिम रूप देकर बीमा का भुगतान करेंगी। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। आयुक्त भू-अभिलेख ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि डाटा इंट्री में जो त्रुटियां थीं, उनका कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर परीक्षण किया जा रहा है। इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उधर, कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस माह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर बीमा कंपनियां प्रकरणों को अंतिम रूप दे देंगी। गौरतलब है कि खरीफ सीजन 2020 में 43 लाख किसानों ने फसल बीमा कराया था, जो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सर्वाधिक था।