सोलर पंप लगाने किसानों को सरकार दे रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

सोलर पंप लगाने किसानों को सरकार दे रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, महंगी बिजली और बिजली कटौती की समस्या से किसानों को मिल सकती है निजात। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा रही है।  सोलर पंप लगाने के बाद किसानों को न तो बिजली का इंतजार करना पडेगा और न ही बिल देने के झंझट रहेगी।  यही नहीं किसान अपने काम के बाद बची हुई बिजली बेचकर मुनाफा भी कमा सकता है। 

इसे भी देखें

26-27 दो रहेगी द्वितीया तिथि, जानिए भाई दूज (यमद्वितीया ) का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

सोलर पंप किसानों के लिए एक बढ़िया विकल्प 
किसानों के लिए सिंचाई अभी भी गंभीर समस्या बनी हुई है।  डीजल की कीमतें ज्यादा होने के चलते पंप सेट से फसलों की सिंचाई करना महंगा साबित हो रहा है।  बिजली से भी सिंचाई की प्रकिया पूरा करना इतना सस्ता नहीं रह गया है।  इस बीच सोलर पंप किसानों के लिए एक बढ़िया विकल्प उभर कर सामने आया है।

इसे भी देखें 

जानिए ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक की किससे हुई है शादी और उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ

60 प्रतिशत तक सब्सिडी, 30 प्रतिशत लोन बैंक से 
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।  इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों 30-30 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही हैं। वहीं 30 प्रतिशत लोन बैंक के माध्यम से दिए जा रहे हैं। 

इसे भी देखें

काफी उतार चढाव-वाली जिंदगी रही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतवंशी ऋषि सुनक की

15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं।  किसान आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए हाल-फिलहाल कई योजनाओं को भी लॉन्च किया गया।  इसी कड़ी में पीएम कुसुम योजना भी लॉन्च की गई थी।  किसान इस योजना का उपयोग करके खेतों मे सिंचाई की जरूरत को तो पूरा कर ही सकते हैं।  इसके अलावा बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं।  वह अपने स्थापित सोलर संयंत्र से 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं। 

इसे भी देखें

ऋषि सुनक ईसाई बहुल ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम बने, दिवाली पर किया धमाका

कहां करें संपर्क?
जानकारी के आभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती हैं। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने राज्य सरकार की कृषि और बिजली विभाग की वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट