सोलर पंप लगाने किसानों को सरकार दे रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, महंगी बिजली और बिजली कटौती की समस्या से किसानों को मिल सकती है निजात। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा रही है। सोलर पंप लगाने के बाद किसानों को न तो बिजली का इंतजार करना पडेगा और न ही बिल देने के झंझट रहेगी। यही नहीं किसान अपने काम के बाद बची हुई बिजली बेचकर मुनाफा भी कमा सकता है।
इसे भी देखें
26-27 दो रहेगी द्वितीया तिथि, जानिए भाई दूज (यमद्वितीया ) का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
सोलर पंप किसानों के लिए एक बढ़िया विकल्प
किसानों के लिए सिंचाई अभी भी गंभीर समस्या बनी हुई है। डीजल की कीमतें ज्यादा होने के चलते पंप सेट से फसलों की सिंचाई करना महंगा साबित हो रहा है। बिजली से भी सिंचाई की प्रकिया पूरा करना इतना सस्ता नहीं रह गया है। इस बीच सोलर पंप किसानों के लिए एक बढ़िया विकल्प उभर कर सामने आया है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90% व्यय सरकार और शेष 10% लागत का भुगतान किसानों द्वारा किया जाएगा।#agrigoi #agriculture #solarpanels #solarenergy #GreenEnergy #aatmanirbharkisan pic.twitter.com/LuR9kohBqQ
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 25, 2022
इसे भी देखें
जानिए ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक की किससे हुई है शादी और उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ
60 प्रतिशत तक सब्सिडी, 30 प्रतिशत लोन बैंक से
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों 30-30 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही हैं। वहीं 30 प्रतिशत लोन बैंक के माध्यम से दिए जा रहे हैं।
इसे भी देखें
काफी उतार चढाव-वाली जिंदगी रही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतवंशी ऋषि सुनक की
15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं। किसान आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए हाल-फिलहाल कई योजनाओं को भी लॉन्च किया गया। इसी कड़ी में पीएम कुसुम योजना भी लॉन्च की गई थी। किसान इस योजना का उपयोग करके खेतों मे सिंचाई की जरूरत को तो पूरा कर ही सकते हैं। इसके अलावा बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं। वह अपने स्थापित सोलर संयंत्र से 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं।
इसे भी देखें
ऋषि सुनक ईसाई बहुल ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम बने, दिवाली पर किया धमाका
कहां करें संपर्क?
जानकारी के आभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती हैं। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने राज्य सरकार की कृषि और बिजली विभाग की वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें।