पशुपालन से किसान बन गया लखपति, दूध बेचकर एक साल में कमा लिए 10 लाख

पशुपालन से किसान बन गया लखपति, दूध बेचकर एक साल में कमा लिए 10 लाख

Dairy Farming: देश में आज कई किसान पशुपालन को आमदनी का जरिया बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। पशुपालन (Livestock) ग्रामीण गरीबों की मूल्यवान संपत्ति हैं। यह प्रतिकूल समय में उनकी आजीविका को सपोर्ट करते हैं। महाराष्ट्र के बनगे गांव के प्रकाश सावंत 20 वर्षों से एक छोटे और पारंपरिक डेयरी किसान हैं। उनके पास लगभग 2 एकड़ जमीन है, जिसमें उनका घर और गौशाला शामिल है।

इससे उनके मुनाफा बहुत हो रहा था और इनकम भी रेगुलर नहीं थी, क्योंकि गायें साल भर दूध नहीं देती थीं, लेकिन सरकारी संस्था से दो महीने की ट्रेनिंग लेने के बाद अब वो दूध (Dairy Farming) बेचकर लाखों में कमाई कर रहे हैं।

 Read Also: कृषि यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी दे रही है मप्र सरकार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

दो महीने की ट्रेनिंग लेकर बदल दी जिंदगी
सावंत ने बताया कि एक दिन वह KVAAF, उत्तर के नोडल अधिकारी के संपर्क में आया और उसे कृषि-क्लीनिक और कृषि-बिजनेस सेंटर स्कीम के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की सलाह दी गई। बाद में उन्होंने दो महीने की रेजिडेंशियल ट्रेनिंग में भाग लिया।

 

लोन लेकर खरीदी 10 गायें
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रकाश सावंत ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 20 लाख रुपये लोन के लिए अप्लाई किया। तीन महीने के अंदर उनका लोन मंजूर हो गया। उन्होंने 10 एचएफ गायें खरीदीं और प्रतिदिन 120-130 लीटर दूध देती थीं।

 Read Also: अब मिट्टी नहीं हवा में उगाएं आलू, बंपर उत्पादन के साथ होगा तगड़ा मुनाफा  

अब लाखों में कर रहे कमाई

गाय खरीदने के बाद उन्होंने गोकुल डेयरी (Gokul Dairy) के साथ करार किया और 27 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचना शुरू किया। आज उनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये है। 9 गावों के 100 से ज्यादा किसान उनके साथ जुड़े हैं।

Read More: ये खेती करने से होती रहेगी पैसों की बारिश, निवेश एक बार कमाई सालों-साल  

इसके अलावा, वो किसानों को स्वच्छ दूध देने, चारा और चारा प्रबंधन, मवेशियों को समय पर दवा देने और वर्मीकम्पोस्टिंग पर भी ट्रेनिंग दी। उनके काम देखकर नाबार्ड (NABARD) ने उन्हें 36% सब्सिडी देने की पेशकश की।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट