सावधान...बच्चों व व्यस्कों को ब्लड कैंसर दे रहा फसल में कीटनाशक व पैक्ड फूड का सेवन
भोपाल। फसलों में कीटनाशक का उपयोग और पैक्ड फूड का सेवन लोगों को कई बीमारियां दे रहा है, जिसके दुष्परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। बच्चों व व्यस्कों में ब्लड कैंसर की शिकायत तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक साल में करीब एक सैकड़ा मरीज इस बीमारी की शिकायत लेकर अस्पताल में पहुंचे हैं। इन मरीजों में 20 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं। खानपान में मिलावट के कारण ल्यूकेमिया, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा और ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ता जा रहा।
रोग बोनमेरो में मदर सेल्स बनाना बंद कर देता
चिकित्सकों का कहना है कि रेडिएशन, वायरल इन्फेक्शन, फिजिकल फैक्टर और खानपान में इस्तेमाल होने वाला केमिकल ब्लड कैंसर का कारण हो सकते हैं। यह रोग बोनमेरो में मदर सेल्स बनाना बंद कर देता है और असामान्य कोशिकाएं बनना शुरू हो जाती हैं, वहीं श्वेत कोशिकाएं काम करना कम कर देती हैं। इस कार शरीर में कैंसर सेल तेजी से बनने लगती हैं।
ल्यूकेमिया के लक्षण
मरीज को जब ल्यूकेमिया की शिकायत होती है तो मरीज में खून की कमी, हाथ-पैर में दर्द, हड्डियों में दर्द रहने लगता है। उसे बुखार, ठंड लगना, संक्रमण के स्थान पर लालिमा, खांसी या कोई अन्य लक्षण होते हैं। किसी व्यक्ति को खून की कमी, प्लेटलेट लगातार कम हो रहे हैं या दर्द रहता है तो वह ब्रोन मेरो की जांच कराए। इससे यह पता चल सके कि खून की कमी का असल कारण मदर सेल्स का प्रभावित होना तो नहीं है। इसके जैनेटिक कारण भी हो सकते हैं, जिससे समय रहते उपचार लेने पर इसे रोका जा सके।