छूने या संपर्क में आने से नहीं फैलता है ब्लैक फंगस, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

छूने या संपर्क में आने से नहीं फैलता है ब्लैक फंगस, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

भोपाल, ब्‍लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) को भी लोग कोरोना महामारी की ही तरह देखने लगे हैं।भोपाल के जाने माने फिजिशियन डॉक्टर आर के तिवारी ने बताया कि ब्लैक फंगस के केस भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन घबराएं नहीं। यह रोगी को छूने या उसके संपर्क में आने से नहीं फैलता है। डॉक्टर आर के तिवारी ने बताया कि ब्लैक फंगस संक्रमण आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है।

वर्तमान में कोरोना के कारण इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह बीमारी मुख्यतः शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करती है। इसमें मुख्यतः नाक एवं साइनेसस, आंख, फेफड़े, आंतें एवं त्वचा है। ब्लैक फंगस से उन मरीजों को खतरा ज्यादा है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कम होती है। डायबिटीज , अंग प्रत्यारोपण, कैंसर रोगी व जो लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों की इम्यूनिटी कम होती है। ऐसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

तीन चरण में होता है उपचार 

डॉ. आर के तिवारी ने बताया कि इसका इलाज मुख्यतः तीन भागों में किया जाता है। बीमारी निश्चित होने पर मरीज के शुगर को कंट्रोल किया जाता है। मरीज को एंटीफंगल दवा दी जाती है एवं इसके साथ ही मरीज का ऑपरेशन भी किया जाता है। हर मरीज के इलाज में इन तीनों चीजों का समन्वय करना अतिआवश्यक है, तभी मरीज को इस बिमारी से निजात दिलाई जा सकती है