नर्मदा में अवैध उत्खनन पर सख्त हुए कृषि मंत्री, कार्यवाही करने संभागायुक्त को लिखा पत्र
भोपाल, कृषि मंत्री कमल पटेल ने संभागायुक्त, जबलपुर को पत्र लिखकर नरसिंहपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के जिम्मेदार खनिज, राजस्व और पुलिस के अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने नरसिंहपुर के साथ संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों से कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश पत्र में दिये हैं।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुझे समाचार-पत्रों एवं सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है कि नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी में पोकलेन मशीन एवं पनडुब्बी लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने नरसिंहपुर कलेक्टर को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कड़ी कार्यवाही नहीं किये जाने पर मंत्री श्री पटेल ने जबलपुर संभाग के आयुक्त को आवश्यक जाँच-पड़ताल कर सख्त कार्यवाही करने को कहा है।
कृषि मंत्री ने संभागायुक्त, जबलपुर को निर्देश दिये कि रेत के अवैध उत्खनन में शामिल सभी वाहन, पोकलेन मशीन, जेसीबी, पनडुब्बी, डम्फर इत्यादि मशीनों को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले अपराधियों के खिलाफ रासुका में कार्यवाही करें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अवैध उत्खनन में संलिप्त ठेकेदारों के ठेके भी निरस्त करने के भी निर्देश दिये।