विदिशा मंडी का कृषि एसीएस श्री बर्णवाल ने किया औचक निरीक्षण, सड़कों के मरम्मत के निर्देश

विदिशा। कृषि विभाग के एसीएस अशोक वर्णवाल ने नवीन कृषि उपज मंडी विदिशा का भ्रमण कर यहां संचालित व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया । भ्रमण के दौरान उन्होंने कृषकों से संवाद कर मंडी में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि कृषक बंधुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इस तरह के प्रबंध कृषि उपज मंडी में सुनिश्चित किए जाएं।
भ्रमण के दौरान जिले के अधिकारी रहे साथ
नवीन कृषि उपज मंडी के भ्रमण के दौरान श्री वर्णवाल ने मंडी परिसर में टूटी-फूटी सड़कों पर असंतोष जाहिर करते हुए मरम्मत कराने के निर्देश मौके पर दिए । भ्रमण के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव समेत कृषि विभाग के अधिकारीगण, नवीन कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के अलावा अन्य मौजूद रहे।
मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
श्री वर्णवाल ने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान प्रयोगशाला के कर्मियों से संवाद कर कृषकों के द्वारा मिट्टी परीक्षण करने की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही मिट्टी परीक्षण का लाभ ले चुके कृषक से मोबाइल पर बात की और मिट्टी परीक्षण के उपरांत किन-किन खाद का उपयोग कर रहे है और उसकी मात्रा की जानकारी ली।