अभिनेता अनुपम खेर को भाया मप्र का गांव
अभिनेता बोले-साफ-सफाई ने मेरी आंखें खोल दीं
अमित सोनी
रायसेन। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को रायसेन जिले का इमलिया गोंडी गांव भा गया। वो यहां अपनी शॉर्ट फिल्म हेप्पी बर्थ डे की शूटिंग के लिए आए हैं। गांव की साफ सफाई देखकर वो बोले-यहां के लोगों ने मेरी आंखें खोल दी। यहां के ग्रामीणों के साथ पीएम आवास के बारे में बातचीत की। फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा-गरीब भाई बहनों को फायदा हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। यहां की साफ सफाई और साफ सुथरे वातावरण ने उनके आंखें और दिमाग के चक्षु खोल दिए। दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा भारत के गांवों का वातावरण अभी भी साफ सुथरा और सादगी से भरा है। शूटिंग के दौरान अच्छा लग रहा है इन जगहों को देखना और यहां के सीधे सादे लोग लोगों से मिलना। अनुपम खेर ने गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ ली गई अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बने एक घर को देखकर वहां रहने वाली बच्ची रचना उइके से बात की। रचना ने बताया कि 2018-19 में उन्हें ये मकान मिला है। पहले घर कच्चा था। अब इस पक्के घर में अच्छा लगता है। बातचीत का वीडियो खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा-भोपाल से दूर एक छोटे से गांव में शूटिंग के दौरान एक घर की दीवार पर कुछ लिखा था। उसे पढऩे के बाद मैंने उस परिवार की सदस्या रचना से बात की। रचना के उत्तर सुनकर मन प्रसन्न हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब भाई बहनों को फायदा हो रहा है।
जिले में 51,404 पीएम आवास
जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 69,336 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 51,404 आवास पूर्ण हो गए हैं तथा 17,931 आवासों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। औबेदुल्लागंज जनपद अंतर्गत 4027 आवास पूर्ण व 1469 प्रगतिरत हैं। बाड़ी में 10779 पूर्ण, 2501 प्रगतिरत, बेगमगंज में 7164 पूर्ण, 2479 प्रगतिरत। गैरतगंज में 5695 पूर्ण, 2486 प्रगतिरत, सांची में 5704 पूर्ण व 2697 प्रगतिरत हैं। सिलवानी में 9149 पूर्ण, 3915 प्रगतिरत हैं, उदयपुरा जनपद में 8886 पूर्ण व 2385 प्रगतिरत हैं।
इनका कहना है
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने औबेदुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत इमलिया गोंडी में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के हितग्राही सदस्या से बातचीत का वीडियो इलेक्ट्रानिक मीडिया में डाला है।
-पीसी शर्मा, जिला पंचायत, सीईओ रायसेन